Whatsapp Se Bima Policy Kaise Bhare: अब एलआईसी पॉलिसीधारकों को लंबी लाइनें या पोर्टल पर लॉगिन की झंझट नहीं। बस WhatsApp खोलिए, ‘Hi’ भेजिए और चंद मिनटों में अपनी पॉलिसी का प्रीमियम भर दीजिए। एलआईसी ने डिजिटल युग के साथ कदमताल करते हुए WhatsApp के ज़रिए पेमेंट सुविधा शुरू कर दी है। भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) के 2.2 करोड़ से ज्यादा रजिस्टर्ड यूज़र्स को अब अपनी पॉलिसी से जुड़ी सेवाएं WhatsApp पर ही मिलेंगी। हर दिन लगभग 3 लाख यूज़र्स एलआईसी की ऑनलाइन सेवाएं ले रहे हैं, और अब WhatsApp से पेमेंट फीचर के बाद यह संख्या और बढ़ने की उम्मीद है।
एलआईसी के CEO और प्रबंध निदेशक सिद्धार्थ मोहंती ने इस नई सुविधा की शुरुआत की। व्हाट्सएप बॉट के ज़रिए न सिर्फ पेमेंट किया जा सकेगा, बल्कि आपको डिजिटल रसीद भी तुरंत मिलेगी। जानिए, आप यह सुविधा कैसे इस्तेमाल कर सकते हैं।
WhatsApp से LIC प्रीमियम कैसे भरें?
अब LIC की पॉलिसी का प्रीमियम भरना है तो ना ब्रांच जाने की ज़रूरत, ना वेबसाइट खोलने की। बस इन आसान स्टेप्स को फॉलो करिए और काम मिनटों में निपटाइए:
- सबसे पहले LIC का WhatsApp नंबर 8976862090 अपने मोबाइल में सेव करें।
- अब WhatsApp खोलिए और इस नंबर पर “Hi” टाइप करके भेजिए।
- आपको LIC की तरफ से एक ऑप्शन लिस्ट भेजी जाएगी। उसमें से प्रीमियम पेमेंट वाला विकल्प चुनें।
- इसके बाद अपनी पॉलिसी संख्या और अन्य ज़रूरी डिटेल्स भरें।
- अब पेमेंट मोड चुनें – UPI, डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग, जो आपको सही लगे।
- पेमेंट हो जाने के तुरंत बाद आपको एक डिजिटल रसीद भी मिल जाएगी, जिसे आप भविष्य के लिए सेव कर सकते हैं।
नोट: यह सुविधा सिर्फ उन्हीं पॉलिसीधारकों के लिए है, जिन्होंने अपनी पॉलिसी को LIC की वेबसाइट पर पहले से रजिस्टर किया हुआ है।
WhatsApp बना निजी बीमा असिस्टेंट
एलआईसी हर दिन लगभग 3 लाख ग्राहकों को ऑनलाइन सेवाएं दे रहा है और अब WhatsApp से प्रीमियम पेमेंट जोड़ने से ग्राहकों को और ज़्यादा सहूलियत मिलेगी। संपूर्ण प्रक्रिया – पॉलिसी वेरिफिकेशन से लेकर रसीद मिलने तक – अब एक ही WhatsApp चैट में पूरी हो जाती है। इस सुविधा की शुरुआत के बाद उम्मीद की जा रही है कि ज्यादा से ज्यादा लोग डिजिटल मोड से जुड़ेंगे और एलआईसी का पेमेंट सिस्टम और भी स्मार्ट बनेगा। WhatsApp अब सिर्फ चैटिंग ऐप नहीं, आपका बीमा सहायक भी बन गया है!