PhonePe UPI Circle Feature: अब पेमेंट हुआ और आसान – जानिए नया फीचर कैसे काम करता है

By
On:

भारत में डिजिटल पेमेंट का चलन अब छोटे गांवों तक पहुंच चुका है, और इस बदलाव को और आसान बना रहा है PhonePe का नया UPI Circle फीचर। अब आप अपने दोस्तों या परिवार वालों को अपने UPI अकाउंट से पेमेंट करने की सुविधा दे सकते हैं—even अगर उनके पास खुद का बैंक खाता न हो। यह सुविधा उन लोगों के लिए काफी फायदेमंद है जो खुद डिजिटल पेमेंट करने में सक्षम नहीं हैं लेकिन किसी भरोसेमंद सदस्य के जरिए पेमेंट करना चाहते हैं।

PhonePe ने इस फीचर को खासतौर पर ऐसे लोगों को ध्यान में रखते हुए लॉन्च किया है जो एक ही परिवार या ग्रुप में रहते हैं और जहां एक व्यक्ति बाकी लोगों के डिजिटल ट्रांजैक्शन को कंट्रोल करना चाहता है। यह फीचर इस्तेमाल करने में काफी आसान है और कुछ सेकंड्स में सेटअप भी हो जाता है।

क्या है UPI Circle Feature?

UPI Circle Feature

UPI Circle एक ऐसा नया टूल है जिसमें आप अपने PhonePe UPI अकाउंट से किसी और व्यक्ति को लिमिटेड अधिकार देकर ट्रांजैक्शन करवाने की अनुमति दे सकते हैं। जिन लोगों को आप यह सुविधा देंगे, उन्हें सेकेंडरी यूजर कहा जाएगा।

दो तरह की पेमेंट परमिशन

इस फीचर में आपको दो तरह के कंट्रोल मिलते हैं:

  1. ऑटोमैटिक पेमेंट डेलीगेशन
    इसमें सेकेंडरी यूजर को हर महीने ₹15,000 तक और एक ट्रांजैक्शन में अधिकतम ₹5,000 तक पेमेंट करने की अनुमति मिलती है—वो भी बिना आपकी हर बार मंजूरी के।
  2. मैनुअल परमिशन डेलीगेशन
    इस विकल्प में हर ट्रांजैक्शन के लिए प्राइमरी यूजर यानी आपसे मंजूरी लेनी जरूरी होगी। इससे पेमेंट पर पूरा कंट्रोल बना रहता है।

एक आसान उदाहरण

मान लीजिए आपके भाई ने अपने UPI Circle में आपको जोड़ा है, तो वो तय कर सकता है कि आप कितनी राशि तक का पेमेंट कर सकते हैं। चाहे आंशिक पेमेंट हो या पूरी रकम—वो कंट्रोल उसके पास रहेगा।

कैसे करें इसका इस्तेमाल?

  • सबसे पहले PhonePe ऐप ओपन करें
  • UPI Circle’ ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • अब सेकेंडरी यूजर का UPI ID डालें या उसका QR कोड स्कैन करें।
  • फिर यह तय करें कि उसे कौन सा डेलीगेशन देना है—ऑटोमैटिक या मैनुअल।
  • कंट्रोल भेजें और जैसे ही दूसरा व्यक्ति एक्सेप्ट करता है, सेटअप पूरा हो जाएगा।

सेफ्टी को लेकर क्या है इंतजाम?

  • सेकेंडरी यूजर को हर पेमेंट से पहले बायोमेट्रिक या पासकोड से ऑथेंटिकेशन करना होगा।
  • एक प्राइमरी यूजर अधिकतम 5 सेकेंडरी यूजर्स को ही जोड़ सकता है।
  • हर ट्रांजैक्शन की जानकारी प्राइमरी यूजर को मिलती रहेगी ताकि आप किसी भी गलत ट्रांजैक्शन से बच सकें।

PhonePe का UPI Circle फीचर उन लोगों के लिए बहुत मददगार हो सकता है जो घर में बुजुर्ग, बच्चों या टेक्नोलॉजी से कम जुड़े लोगों को डिजिटल पेमेंट की सुविधा देना चाहते हैं। यह फीचर सेफ है, लिमिट सेटिंग के साथ आता है और आपको पूरी तरह से कंट्रोल भी देता है।

Leave a Comment