Phone Pe Se LIC Kaise Bhare 2025, फोन पे से LIC प्रीमियम भरें चुटकियों में, जानें पूरी प्रोसेस

By
On:

आज की डिजिटल दुनिया में ज्यादातर बिल पेमेंट और फाइनेंशियल काम मोबाइल से ही पूरे हो जाते हैं। इसी तरह अगर आपने LIC (Life Insurance Corporation of India) की कोई पॉलिसी ली है, तो अब उसका प्रीमियम भरने के लिए न तो एजेंट के पास जाने की ज़रूरत है और न ही किसी लंबी लाइन में लगने की। PhonePe ऐप के जरिए आप यह काम खुद ही कर सकते हैं — वो भी सिर्फ कुछ आसान स्टेप्स में।

PhonePe एक भरोसेमंद UPI बेस्ड पेमेंट ऐप है जो न सिर्फ तेज है, बल्कि इस्तेमाल में भी बेहद आसान है। इसके जरिए आप बिना किसी झंझट के LIC प्रीमियम का भुगतान कर सकते हैं। इस गाइड में हम आपको एक-एक स्टेप इस तरह से बताएंगे कि आप पहली बार में ही बिना किसी दिक्कत के यह प्रोसेस पूरी कर लें।

PhonePe Se LIC Premium Kaise Jama Kare

PhonePe Se LIC Premium Kaise Jama Kare

फोनपे से एलआईसी का प्रीमियम भरने के लिए निचे दिए गए आसान स्टेप्स को फॉलो करें-

  1. PhonePe ऐप ओपन करें: सबसे पहले अपने स्मार्टफोन में PhonePe ऐप खोलें। अगर ये ऐप पहले से इंस्टॉल नहीं है, तो इसे Google Play Store या Apple App Store से फ्री में डाउनलोड कर सकते हैं।
  2. लॉगिन करें या नया अकाउंट बनाएं: अगर पहले से PhonePe पर अकाउंट है, तो सीधे लॉगिन करें। नए यूज़र हैं तो मोबाइल नंबर डालकर अकाउंट बनाएं और अपने बैंक अकाउंट को UPI से लिंक करें।
  3. ‘Insurance’ सेक्शन में जाएं: ऐप के होमपेज या मेनू में आपको “Insurance” नाम का एक सेक्शन दिखाई देगा। इसपर क्लिक करें — यहां से आप बीमा संबंधित सभी सर्विसेस एक्सेस कर सकते हैं।
  4. LIC को सिलेक्ट करें: ‘Insurance’ सेक्शन में कई कंपनियों के ऑप्शन मिलेंगे। आपको LIC (Life Insurance Corporation of India) को चुनना है।
  5. पॉलिसी की जानकारी भरें: अब LIC पॉलिसी से जुड़ी जानकारी डालें — सबसे पहले Policy Number, फिर Date of Birth। ध्यान रखें कि दोनों जानकारी एकदम सही होनी चाहिए।
  6. प्रीमियम डिटेल्स देखें: जैसे ही आप सही जानकारी डालते हैं, PhonePe खुद-ब-खुद आपके प्रीमियम की डिटेल्स दिखा देगा — जिसमें कितना अमाउंट देना है और अगली ड्यू डेट क्या है।
  7. पेमेंट का तरीका चुनें: अब पेमेंट करने के लिए आपको तरीका चुनना होगा — जैसे UPI, Debit Card या Credit Card। अधिकतर लोग UPI का इस्तेमाल करते हैं क्योंकि यह सबसे तेज और आसान होता है।
  8. पेमेंट पूरा करें: एक बार सारी जानकारी सही से भर लें, तो “Pay Now” पर टैप करें। आपका पेमेंट कुछ सेकंड्स में पूरा हो जाएगा। इसके बाद आपको एक कन्फर्मेशन रिसीट भी मिल जाएगी, जिसे आप सेव कर सकते हैं।

ध्यान देने योग्य जरूरी बातें

  • हमेशा ड्यू डेट से पहले ही प्रीमियम भर दें ताकि कोई लेट फीस न लगे।
  • पॉलिसी नंबर और जन्मतिथि सही भरना बहुत जरूरी है।
  • पेमेंट के बाद रिसीट या स्क्रीनशॉट अपने पास रख लें, भविष्य में काम आ सकता है।
  • सुनिश्चित करें कि आपके बैंक खाते में पर्याप्त बैलेंस हो।
  • किसी भी परेशानी की स्थिति में आप PhonePe या LIC की कस्टमर सर्विस से संपर्क कर सकते हैं।

PhonePe से LIC प्रीमियम भरने के फायदे

  • पूरी सुविधा घर बैठे: कहीं बाहर जाने की ज़रूरत नहीं, एक क्लिक में पेमेंट हो जाता है।
  • 24×7 पेमेंट ऑप्शन: रात हो या दिन, आप कभी भी पेमेंट कर सकते हैं।
  • तेज़ और सुरक्षित ट्रांजैक्शन: UPI से पेमेंट करना न सिर्फ तेज है बल्कि बहुत सुरक्षित भी।
  • रिकॉर्ड सेव रहता है: PhonePe खुद-ब-खुद पेमेंट का रिकॉर्ड सेव करता है जिससे आपको अगली बार रसीद ढूंढने की ज़रूरत नहीं पड़ती।

अब LIC का प्रीमियम भरना पहले जैसा झंझटभरा काम नहीं रहा। एक बार अगर आपने PhonePe से पेमेंट कर लिया, तो अगली बार ये और भी आसान लगेगा। ये तरीका इतना सहज है कि घर के बुजुर्ग भी इसे आसानी से इस्तेमाल कर सकते हैं।

अगर आपको ये जानकारी उपयोगी लगी हो, तो इसे अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ जरूर शेयर करें। क्योंकि अब LIC का प्रीमियम भरना सिर्फ एक ऐप की दूरी पर है — वो भी बिना लाइन में लगे, बिना किसी एजेंट की मदद के।

Leave a Comment