हरियाणा के बेस्ट Mass Communication कॉलेज, जानिए कहाँ से करें पत्रकारिता की पढ़ाई

By
On:

आज की तारीख में मास कम्युनिकेशन यानी जनसंचार एक ऐसा फील्ड बन गया है जिसमें करियर की खूब सारी संभावनाएं हैं। चाहे आपको न्यूज एंकर बनना हो, रेडियो जॉकी, कंटेंट क्रिएटर, फिल्म मेकर या फिर डिजिटल मीडिया में नाम कमाना हो – सबकी शुरुआत होती है एक अच्छी पढ़ाई से। और अगर आप हरियाणा से हैं या यहां पढ़ाई करना चाहते हैं, तो आपके लिए खुशखबरी है – यहां कई बेहतरीन मास कम्युनिकेशन कॉलेज मौजूद हैं जो न सिर्फ थ्योरी सिखाते हैं बल्कि प्रैक्टिकल नॉलेज भी देते हैं।

Best Mass Communication Colleges in Haryana

Best Mass Communication Colleges in Haryana

हरियाणा की यूनिवर्सिटीज और प्राइवेट कॉलेजों ने बीते कुछ सालों में मीडिया स्टडीज़ को काफी प्रोफेशनल लेवल पर शुरू किया है। यहां पर ऐसे कोर्स मिलते हैं जो आपको न्यूज़ राइटिंग, टीवी प्रोडक्शन, एडिटिंग, पब्लिक रिलेशन, डिजिटल मीडिया और ऐडवरटाइजिंग जैसी फील्ड्स में स्पेशल स्किल्स सिखाते हैं। तो चलिए, अब जानते हैं हरियाणा के टॉप मास कम्युनिकेशन कॉलेज के बारे में जो आपके सपनों को नई उड़ान दे सकते हैं।

1. कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी, कुरुक्षेत्र (Kurukshetra University)

कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी हरियाणा की सबसे पुरानी और भरोसेमंद यूनिवर्सिटीज में से एक है। यहां का Department of Journalism and Mass Communication काफी समय से इस फील्ड में शिक्षा दे रहा है।
कोर्स उपलब्ध:

  • MA in Journalism & Mass Communication
  • PG Diploma in Journalism
  • Ph.D. in Mass Communication

यहां के स्टूडेंट्स को न्यूज़ रूम, कैमरा हैंडलिंग, डॉक्यूमेंट्री मेकिंग जैसे प्रैक्टिकल सेशन कराए जाते हैं।

2. महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी, रोहतक (MDU Rohtak)

MDU का School of Communication एक जाना-माना नाम है मास कम्युनिकेशन एजुकेशन में।
कोर्स:

  • BA (Hons) Journalism & Mass Communication
  • MA in Mass Communication
  • Certificate Courses in Anchoring & Reporting

यहां का मीडिया लैब, स्टूडियो और इन-हाउस न्यूजलेटर स्टूडेंट्स को रियल इंडस्ट्री एक्सपीरियंस देता है।

3. अमिटी यूनिवर्सिटी, गुरुग्राम (Amity University)

अमिटी यूनिवर्सिटी हरियाणा में एक प्राइवेट लेकिन काफी नामी यूनिवर्सिटी है। यहां का मास कम्युनिकेशन डिपार्टमेंट मॉडर्न टेक्नोलॉजी और इंटरनेशनल एक्सपोजर देता है।
कोर्स:

  • BA Journalism & Mass Communication
  • MA Mass Communication
  • Diploma in Film Making & Television

यहां का इन्फ्रास्ट्रक्चर और इंडस्ट्री इंटरैक्शन बेहद अच्छा माना जाता है।

4. आईएमएस यूनिवर्सिटी, गाजियाबाद (IMS, Ghaziabad)

भले ही यह कॉलेज NCR रीजन में आता है लेकिन हरियाणा से सटा होने के कारण यहां भी काफी स्टूडेंट्स जाते हैं।
कोर्स:

  • Bachelors in Journalism & Mass Communication (BJMC)
  • Masters in Journalism (MJMC)

यहां पर डिजिटल मीडिया, एडवरटाइजिंग और फिल्म स्टडीज़ पर फोकस किया जाता है।

5. एसआरएम यूनिवर्सिटी, सोनीपत (SRM University)

SRM हरियाणा का एक अपकमिंग यूनिवर्सिटी है जो टेक्निकल और प्रोफेशनल कोर्सेज के लिए जाना जाता है।
कोर्स:

  • BA in Journalism and Mass Communication
  • Certificate Courses in Visual Storytelling

यहां के कोर्स इंडस्ट्री ओरिएंटेड होते हैं और इंटर्नशिप का अच्छा मौका भी मिलता है।

6. जेबीटी इंस्टीट्यूट ऑफ मास कम्युनिकेशन, हिसार

यह खासकर मास कम्युनिकेशन के लिए डेडिकेटेड इंस्टिट्यूट है।
कोर्स:

  • Diploma & PG Diploma in Journalism
  • Short Term Courses in Anchoring, Video Editing, etc.

यहां पर ज्यादातर प्रैक्टिकल ट्रेनिंग दी जाती है जिससे स्टूडेंट्स इंडस्ट्री के लिए रेडी हो सकें।

हरियाणा में मास कम्युनिकेशन की पढ़ाई अब सिर्फ थ्योरी तक सीमित नहीं रह गई है। यहां के कॉलेज और यूनिवर्सिटी अब प्रोफेशनल ट्रेनिंग, वर्कशॉप, लाइव प्रोजेक्ट और इंटर्नशिप के जरिए स्टूडेंट्स को पूरी तरह तैयार करते हैं। अगर आप भी इस क्रिएटिव फील्ड में करियर बनाना चाहते हैं, तो ऊपर दिए गए किसी भी कॉलेज से अपनी जर्नी शुरू कर सकते हैं। बस ध्यान रखें कि कॉलेज चुनते समय उसका इंफ्रास्ट्रक्चर, फैकल्टी, प्लेसमेंट और प्रैक्टिकल ट्रेनिंग जरूर चेक करें। अगर आपके मन में कोई सवाल है, तो कमेंट में पूछ सकते हैं – हम पूरी मदद करेंगे!

Leave a Comment