FD Scheme: ये बैंक 1 साल की FD पर दे रहा 8.25 प्रतिशत तक का ब्याज, अन्य बैंकों की तुलना में सबसे ज्यादा

By
On:

अगर आप 60 साल या उससे ज्यादा उम्र के हैं और अपना पैसा FD में लगाने का सोच रहे हैं, तो ये वक्त आपके लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकता है। कुछ प्राइवेट बैंक सीनियर सिटीज़न्स को 1 साल की फिक्स्ड डिपॉज़िट पर शानदार ब्याज ऑफर कर रहे हैं—जो कि 8.25% तक पहुंच रहा है।

हालांकि, आरबीआई ने इस साल दो बार रेपो रेट घटाया है—पहले फरवरी में और फिर अप्रैल में। इसका असर ये हुआ कि बैंकों ने लोन सस्ते कर दिए और साथ ही FD पर मिलने वाला ब्याज भी थोड़ा कम हो गया। लेकिन अच्छी बात ये है कि कुछ बैंक अब भी सीनियर सिटीज़न्स को जबरदस्त रिटर्न दे रहे हैं।

FD Scheme

कौन से बैंक दे रहे हैं सबसे ज़्यादा ब्याज?

  • बंधन बैंक: 60 साल से ऊपर वालों को 1 साल की FD पर 8.25% ब्याज दे रहा है।
  • इंडसइंड बैंक: 1 साल की FD पर सीनियर सिटीज़न्स को 8.00% रिटर्न ऑफर कर रहा है।
  • RBL बैंक: ये भी 1 साल की FD पर 8.00% ब्याज दे रहा है।
  • तमिलनाडु मर्केंटाइल बैंक: यहां सीनियर सिटीज़न्स को 7.75% ब्याज मिल रहा है।

बड़े सरकारी और प्राइवेट बैंक क्या दे रहे हैं?

अब बात करें बड़े बैंकों की तो इनमें थोड़ा कम रिटर्न मिल रहा है, लेकिन फिर भी ऑप्शन अच्छे हैं:

  • SBI और PNB – दोनों बैंक 1 साल की FD पर 7.20% ब्याज दे रहे हैं।
  • ICICI बैंक – यहां भी सीनियर सिटीज़न्स को 7.20% का रिटर्न मिल रहा है।
  • HDFC बैंक – ये बैंक 7.10% ब्याज दे रहा है।
  • बैंक ऑफ बड़ौदा – थोड़ा ज्यादा यानी 7.30% रिटर्न ऑफर कर रहा है।
डिस्क्लेमर: हर बैंक का ब्याज रेट वक्त के साथ बदल सकता है। इसलिए FD कराने से पहले बैंक से कन्फर्म जरूर कर लें और बेहतर होगा कि किसी फाइनेंशियल एक्सपर्ट से भी सलाह ले लें। यह जानकारी सिर्फ आपके अवेयरनेस के लिए दी गई है। कोई भी फाइनेंशियल डिसीजन लेने से पहले खुद रिसर्च करें या अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से गाइडेंस लें।

Leave a Comment